इचाक । रविवार को संध्या 4 बजे अचानक तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के बीच थाना क्षेत्र के अलौंजा कला गांव में हुए वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला कुंती देवी (45) पति विजय महतो प्रतिदिन की भांति मवेशी चराने गांव से कुछ दूर महेनी माटी बाध गई थीं। जहां अचानक तेज आंधी और बारिश के बीच ठनका गिरने से वह घायल होकर जमीन पर गिर गई। मवेशी चरा रहे आसपास के लोगों ने हो हल्ला किया। जिसके बाद लोग वहां इकट्ठा हो गए और घायल कुंती देवी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कुंती देवी अलौंजा पंचायत के मुखिया सिकन्दर मेहता की सगी छोटी चाची थी। इधर मुखिया की चाची की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया। उनके दो पुत्र आनंद और शिव कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।
