निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी के तत्वधान में प्रधानमंत्री आवास लाभुकों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। बैठक में सभी 16 वार्डो के सुपात्र प्रधानमंत्री आवास के लाभुकगण सम्मिलित हुए। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा की जामताड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी के तत्वाधान में प्रधानमंत्री आवास के सुपात्र लाभुकों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा वैसे सुपात्र प्रधानमंत्री आवास लाभुको को दिशा निर्देशित किया गया, जिनका प्रधानमंत्री आवास का पहली किस्त की रकम नहीं मिली हैं। वैसे सभी सुपात्र प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को दो दिनों के अंदर जियो टैग कराने के लिए दिशा निर्देशन दिया गया। जियो टैग के उपरांत सभी पहली किस्त के सुपात्र प्रधानमंत्री आवास लाभुको के बैंक खाते में पहली किस्त की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।
जामताड़ा नगर पंचायत प्रधानमंत्री आवास का लाभ पहुंचाने के मामले में झारखंड नगर इकाई में प्रथम स्थान प्राप्त हैं तथा साथ ही देश स्तर पर महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास आवंटन करने का रिकॉर्ड प्राप्त हैं।अब तक पूरे नगर पंचायत में 5000 से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास का लाभ सीधे लाभुको तक पहुंचाया गया है। जामताड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे जामताड़ा शहर को झारखंड का एक मात्र झुग्गी मुक्त शहर का नाम देने का काम किया है। आज के समय में हर सुपात्र लाभुक को बिना जाति धर्म मजहब के भेदभाव के बिना प्रधानमंत्री आवास का लाभ पहुंचाया गया है। मौके पर लाभुक और नगरकर्मीगण, पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
