निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । एसपी मनोज स्वर्गयारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अजय पंजीकार के नेतृत्व में नारायणपुर थाना मदनाडीह और धर्मपुर गांव में छापेमारी हुई। जिसमें सीएसपी संचालक अलीमुद्दीन अंसारी, रघुनाथ रक्षित और कलीमुद्दीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल 8, सिमकार्ड 17, एटीम कार्ड 13, पासबुक 04, चेकबुक 02, पोश मशीन 01, लेपटॉप 08, नगद 50 हजार रूपये और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। वहीं गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी 2017 एवं 2018 के साइबर मामले में चार्ज सिटेड हैं। गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल कराने के उपरांत संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय के आदेश से जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया।
