निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज यज्ञ मैदान से हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष आजसू पार्टी के झंडा और तख्ती लेकर सरकार के विरोध नारा लगाते हुए सामाजिक न्याय यात्रा में भाग लेते हुए, बाजार भ्रमण करके पुराना कोर्ट परिसर में सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष निमाई चंद्र सेन और नेतृत्व आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना के प्रभारी तरुण कुमार गुप्ता कर रहे थे। इस मौके पर नाला विधानसभा के पार्टी के नेता माधव चंद्र महतो ने अपने ओजस्वी भाषण से कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रहे थे। उसने जमकर सरकार के विरुद्ध और सरकार की नीतियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं को खड़ा होने का आह्वान किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि आज पूरे झारखंड में भ्रष्टाचार की स्थिति फैली हुई है, झारखंड के नौजवान रोजगार के लिए सड़कों पर खून बहा रहे हैं, और सरकार लाठी डंडे से उनका स्वागत कर रहे हैं। झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार के समय जिस तेजी से नौजवानों का पलायन अन्य प्रांतों में हुआ है ,उसे आने वाले समय में झारखंड में भयवाह की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। यहां के हुनर मंद नौजवान अपनी पेट की भूख मिटाने के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं, सरकार ने जोहार यात्रा के माध्यम से लोगों को कहा कि मैं 1932 खतियान को लागू कर दिया हूं, लेकिन सरकार को बताना पड़ेगा कि आपने अगर 1932 के खतियान को लागू किया है, तो आज स्थानीय और नियोजन नीति क्यों नहीं बन पाई, क्यों नहीं स्थानीय नौजवानों को रोजगार मिल पा रहा है।

इसका कौन जिम्मेदार है, हेमंत सोरेन को इसका जवाब देना पड़ेगा। आज शासन और प्रशासन के लोग भ्रष्टाचार में इतने व्याप्त रुप से डूब चुके हैं, कि सरकार के बड़े से बड़े अधिकारी करोड़ों रुपया के गवन में पकड़ा रहे हैं, ऐसी स्थिति में सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए झारखंड की जनता को एकजुट होना होगा आज इतनी भीषण गर्मी में भी आप हजारों की संख्या में इस सरकार के विरोध में खड़ा होकर के ,जो आंदोलन कर रहे हैं, निश्चित तौर पर आने वाला समय इस सरकार की विदाई सुनिश्चित होगी। हेमंत सरकार के राज्य में माफिया का शासन चल रहा है आम गरीब लोग परेशान है। विकास के सारे दरवाजे बंद है, कल कारखाने पूरी तरीका से बन्द चुका है, आने वाले समय में आप संकल्प लेकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करिए। इस मौके पर रमेश रावत सुखदेव भंडारी जितेंद्र मंडल वासुदेव गोस्वामी कौशल पंडित साजिद अंसारी राजू मिर्धा ब्रजकिशोर मरंडी, सीतामुनि हासदा, मांने बेसरा के साथ हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *