निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मारवाड़ी युवा मंच जामताड़ा शाखा द्वारा इस सत्र 2023-24 का प्रथम कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मारवाड़ी युवा मंच के सचिव जतिन परशुरामका ने जानकारी देते हुए कहा कि आज बजार रोड स्थित खूबसूरत स्टोर में आठ अस्थाई प्याऊ का उद्घाटन किया गया। आने वाले कुछ समय में जामताड़ा शाखा द्वारा 11 और अस्थाई प्याऊ लगाई जाएगी। यह कार्यक्रम युवा सुमित जालान एवं युवा सूरज अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में चंदन परशुरामका, युवा सुशील सराओगी, सौरभ जेटिया, प्रदीप अग्रवाल, जतिन परशुरामका, रोहित लोहारुका, अमित नारोलिया अनुराग नरनोलिया तथा अन्य भी शामिल हुए।
