रामावतार स्वर्णकार
इचाक । 11अप्रैल को रांची में भाजपा प्रदेश समिति द्वारा आयोजित सचिवालय घेराव कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं पर झारखंड सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी से पिटना एवं आंसू गैस तथा वाटर कैनन का इस्तेमाल करने के विरोध में भाजपाइयों ने गुरुवार को इचाक बाजार में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी ने किया। कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में झारखंड प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वी मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता, वरिष्ठ नेता मुनेंद्र प्रसाद मेहता, मुखिया नंदकिशोर मेहता, अजीत कुमार बख्शी, राजेश कुमार अग्रवाल, सत्येंद्र पांडे, मनोज कुमार सिंह, पप्पू पांडेय, रंजीत कुमार, सुबोध राणा, पंकज प्रसाद मेहता, अजीत बख्शी, रामसेवक गुप्ता, रघुविंदर पांडेय, वकील मेहता, चंदन शर्मा, पप्पू पांडेय, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।