भगतडीह । तेज आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया। शनिवार की शाम लोदना क्षेत्र के लोदना वाई क्वार्टर में आंधी के दौरान बीसीसीएल कर्मी महिला रेखा देवी के आवास पर पीपल का पेड़ गिरने से घर के तीन लोग पेड़ के नीचे दब गया। स्थानीय लोगो के अनुसार पेड़ गिरने की आवाज सुनकर जब लोग दौड़े तो पता चला कि तीन लोग पेड़ के नीचे दबा चिल्ला रहा था।और किसी तरह बाहर निकाला। घटना में घायल के इलाज के दौरान एक की मौत हो गई । वही बाकी दो घायलों का इलाज बीसीसीएल के जेलगोरा अस्पताल में चल रहा है। शाम को आयी आंधी तूफान से कई जगहों पर पेड़ उखड़ कर गिरने से घर क्षतिग्रस्त हुआ है ।