कुमारधुबी । कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत शिबलीबाड़ी में शनिवार को कुछ मनचलों द्वारा टेंपू के साथ तोड़फोड़ एवं टेंपू चालक के साथ मारपीट की गई। चालक के साथ मारपीट एवं टेंपू तोडफ़ोड़ किये जाता देख स्थानीय उसे रोकने लगे तो मनचला लोगों से भी उलझ गया। जिसके बाद मामला बढ़ता देख मनचला भाग गया। मनचलों द्वारा मारपीट किये जाने से लोग काफी आक्रोशित थे। सूचना पर कुमारधुबी ओपी के एएसआई घासीराम मरांडी पहुंचे। टेंपू बनाये जाने तथा चालक का इलाज कराए जाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।