कतरास । गुहीबांध के पास मामूली बात को लेकर हुई हिंसक झड़प में जिंदगी की जंग हारे पवन केशरी को इंसाफ दिलाने के लिये परिजन व पंजाबी मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये. शव को कतरास थाना चौक को चारों तरफ से जाम कर दिया गया है.टेंट भी गाड़ दिया.आंदोलनकारी आरोपी संतोष दे व अन्य की गिरफ्तारी, मुआवजा,सीसीटीवी फुटेज, प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा रहे है.कतरास थानेदार रणधीर सिंह दो बार वार्ता कर चुके.
लेकिन आंदोलनकारी टस से मस नहीं हुए.सभी इंसाफ व दोषियों को फांसी की मांग कर रहे है. बता दे कि हिंसक झड़प के बाद पवन कोमा में चला गया था.इलाज के दौरान मौत हो गयी.पुलिस ने दो आरोपी मोहित व रवि राज को जेल भेज चुकी है.