निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । नगर पंचायत अंतर्गत इंद्रा चौक पर नगर कांग्रेस कमिटी ने एक नुक्कड़ सभा आयोजित किया।मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्य्क्ष हरिमोहन मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु मंडल, पूर्व कार्यकारी जुला अध्यक्ष विजय दुबे, उपाद्यक्ष अजीत दुबे ,नंदकिशोर सिंह, जिला महासचिव विमल भईया, मुस्तफा अंसारी, जामताड़ा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष असलम अंसारी उपस्थित रहे। नुक्कड़ सभा के दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात राज्य के कोर्ट के द्वारा 2 साल की सजा देने को लेकर भाजपा पार्टी की साजिश की बात बताई गई, इस संदर्भ मे सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के नगर अध्य्क्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी से डर गई है मोदी सरकार, राहुल गांधी सरकार के खिलाफ बड़ी बात को लेकर पर्दाफाश करने वाले थे।

इससे डरकर एक साजिश के तहत इन पर इस प्रकार का कार्यवाही किया गया, इससे हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है। हम सभी के द्वारा नुक्कड़ सभा एवं जय भारत सत्याग्रह के तहत हर चोक चौराहे पर सत्यग्रह आंदोलन चलाया जा रहा, हम हर एक भारतीय को बताने चाहते कि कैसे ये हिटलर साही वाली सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है, अगर अडानी से रिश्ते के बारे में पूछना अडानी के शेल कंपनियों में 20 हज़ार करोड़ किसके पैसे है और ये रिश्ता किया कहलाता है हम जानना चाहते हैं हम महंगाई बेरोजगारी के बारे में पूछते रहंगे। इसके अलावा अन्य कांग्रेसियों ने सभा को संबोधित किया। मौके पर बबलू विश्वकर्मा ,दोलन दास, गुलाब अंसारी ,अनिकेत पांडे रवि सॉ ,मनोज सॉ ,टिंकू सॉ विशाल सिंह ,राहुल रजक साहबलाल हेम्ब्रम, कुंदन सॉ आदि स्केड़ो कार्यकर्ता मजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *