झरिया। शनिवार को कोयलांचल में हुई बारिश ‘आफत की बारिश’ हो गई । झरिया के सिंदरी रोड स्थित किड्स गार्डेन स्कूल के समीप वर्षों पुराना एक बड़ा व विशालकाय बरगद का पेड़ तेज हवाएं चलने के कारण गिर गया । पेड़ न्यू चॉइस नामक पुराना बाइक खरीद- बिक्री करने वाले शोरूम पर गिरा । जिसके चपेट में आधा दर्जन से ज्यादा बाइक आकर क्षतिग्रस्त हो गए । घटना में शोरूम के बगल की चाय दुकान के मालिक उमेश कुमार का भी बाइक चपेट में आ गया ।
वहीं शोरूम के मालिक शौकत गद्दी का कहना है कि घटना में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है । आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से कोयलांचल में भीषण गर्मी था । वहीं बारिश होने से आम लोगों को राहत मिली है ।लेकिन तेज हवाओं के कारण झरिया के दुखहरनी मंदिर के समीप, सिंदरी रोड समेत कोयलांचल के कई क्षेत्रों में पेड़ वह छज्जा गिरने की खबरें सामने आई हैं । जिस कारण झरिया में बारिश से लोगों को राहत तो मिली साथ ही झरिया के लिए बारिश ‘आफत की बारिश’ भी हो गई ।