निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिला कांग्रेस के नगर अध्य्क्ष के रूप पदभार मिलने पर अमरनाथ मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर , जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा एवं पुर्व सांसद फुरकान अंसारी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसियों को अभार प्रकट किया है। अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि इस जिम्मेदारी को वो पूरी ईमानदारी से निभाएंगे पूर्व में भी वो संघटन के विभिन्न पद पर पार्टी के लिए काम किया है। इस पद पर भी पार्टी के मजबूती के लिये काम करूंगा एवं नगर में कांग्रेस को ओर मजबूत करेंगे शहर के युवा कार्यकर्ताओ में भी इस खबर के बाद काफी जोश है सभी ने दी बधाई दीया है। इस मौके पर सोनु साह ,सागर महतो गुलाब शेख रियाज़ शेख रवि सॉ बिधान सोरेन आदि कार्यकर्ताओ ने बधाई दी।
