निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र में बैठे मोदी सरकार के विरोध एवं राहुल गांधी की जानबूझकर सदस्यता खत्म करने के विरोध में जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्थानीय सुभाष चौक से मशाल जुलूस निकाला गया। यह कार्यक्रम में जिला प्रभारी मदन महतो, एवं जामताड़ा विधानसभा प्रभारी शमशेर आलम यह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने किया।यह मशाल जुलूस सुभाष चौक से प्रारंभ होकर टावर चौक हो कर जामताड़ा मुख्य मार्ग होते हुए इंदिरा चौक पहुंचा।ओके पर नंदकिशोर सिंह, कालीचरण सर्किल, मधु चंद्रा, अजीत दुबे, विजय दुबे,इरासुदल हक, मुस्तफा अंसारी,बिमल भईया,बिनोद छेत्री,इमरान अंसारी, बाबू मानी सिंह, शिशिर कुमार, मिलन कुमार,

नाला विधानसभा परभरी रेसिकेश मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी, तारकेश्वर सिंह, अरुण दास, कृष्णा राम, सुबोध ओझा,काजल राय चौधरी मुबारक अंसारी,मिराज अंसारी,येनुल अंसारी,धनु कुमार,आलम,लाला हसदा,मनोज हेम्ब्रम के अलावे अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *