निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम थाना क्षेत्र के बोदमा में बीते कल बराकर के व्यवसायी से लभगभ 15 लाख रुपए बंदूक की नोंक पर छः से अधिक अपराधियों ने लूटकर फरार हो गया था। 24 घंटे बितजाने के बाद भी पुलिस का हाँथ खाली है। वहीं आज जामताड़ा एस पी मनोज स्वर्गियारी ने एक एस आई टी टीम का गठन किया है। जिसका नेतृत्व जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज करेंगें। वहीं टीम में मिहिजाम थाना सर्किल इंस्पेक्टर सुनील चौधरी, साइबर थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार, नारायणपुर थाना सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार को शामिल किया गया है।
एस पी मनोज स्वर्गियारी ने बताया की एस आई टी की टीम गठन किया गया। यह टीम जाँच पड़ताल में जुटी है। बैंक व अन्य निजी स्थानों में लगे सी सी टी वी को खंगाला जा रहा है। वहीं सुराग के स्थानों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिले समेत अन्य स्थानों से सूचनाओं के आदान प्रदान से कार्य किया जा रहा है। जो भी अपराधी है वो बच नही पाएंगें बहुत जल्द हमलोग अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करेंगें। वहीं आमलोगों से भी अपील है इससे सम्बंधित जानकारी सीधे मुझे दें कोई भी सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी साझा नही किया जायेगा न ही उनका नाम प्रकाशित की जाएगी।