निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । एक व्यक्ति का मृत्यु की खबर सुन भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल नारायणपुर के पोस्ता गाँव पहुंचे। जहाँ परिवार के लोगों से मिलकर संत्वना दिया। मृतक राजेश दास का उम्र 35 साल पोस्ता नारायणपुर के रहने वाले हैं। जो अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र छोड़ गए। पेशे से मजदूर राजेश दास का मृत्यु पेट संबंधी पुरानी बीमारी से हो गई। परिवार जनों के अनुसार राजेश पिछले शुक्रवार को आसनसोल में गांव के अन्य मजदूरों के साथ मजदूरी का काम करने के लिए गए थे। वहां काम करते हुए इनकी तबीयत खराब हो गई और उनके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, दोपहर करीब 12:00 बजे राजेश की आकस्मिक मौत हो गई।
दुखद घटना की खबर सुनते ही राजेश के परिवार पर एक पहाड़ टूट पड़ा। घटना का खबर सुन भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल नारायणपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय ओझा के साथ मृतक के परिवारजनों से मिलकर संत्वाना दिया और घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि परिवार में एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति के चले जाने से परिवार में पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। दो जवान बेटी हैं जिनके शादी की उम्र हो चुकी है, आज परिवार का पुरा भार इन बच्चों के ऊपर आ चुका है।
इन्हें सरकारी सहायता की आवश्यकता है। सरकार द्वारा निर्धारित की गई हर सहायता स्थानीय प्रशासन से इस परिवार को देने का मांग करते है और अपने स्तर से हर संभव मदद का भरोसा मृतक परिवार के लोगों को देते है। मौके पर ग्रामीण उपस्थित थे।