निशिकान्त मिस्त्री
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण के निर्वाचन हेतु जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्य के 336 तथा पंचायत समिति सदस्य के 13 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित।
सविरोध निर्वाचन हेतु जिला परिषद के 25, पंचायत समिति सदस्य के 175, मुखिया के 278 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 860 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
जामताड़ा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त चतुर्थ चरण के मतदान हेतु अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की स्थिति (परिशिष्ट VIII) एवं अभ्यर्थिता वापस के पश्चात स्थानों /पदों की स्थिति (VIII क) से संबंधित जानकारी दी गई है।
चतुर्थ चरण के मतदान हेतु जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन हेतु कुल 1282 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है जिसमें कुल 73 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र को संविक्षा के दौरान अस्वीकृत किया गया। वहीं नाम वापसी 13 अभ्यर्थियों ने किया, जिसके उपरांत कुल 1196 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र सही पाया गया। जिसमे 336 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं वहीं सविरोध निर्वाचन हेतु शेष अभ्यर्थियों को संख्या 860 है।
ग्राम पंचायत के मुखिया निर्वाचन हेतु कुल 293 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है जिसमें कुल 05 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र को संविक्षा के दौरान अस्वीकृत किया गया। 10 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की जिसके उपरांत कुल 278 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र सही पाया गया। सविरोध निर्वाचन हेतु शेष अभ्यर्थियों को संख्या 278 है, जो चुनाव मैदान में हैं।
पंचायत समिति के सदस्य पद के निर्वाचन हेतु कुल 200 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है जिसमें कुल 07 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र को संविक्षा के दौरान अस्वीकृत किया गया। 05 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की जिसके उपरांत कुल 188 अभ्यर्थी का नाम निर्देशन सही रहा। जिसमे 13 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं वहीं चुनाव मैदान में सविरोध निर्वाचन हेतु शेष अभ्यर्थियों को संख्या 175 है।
वहीं जिला परिषद सदस्य पद हेतु
निर्वाचन हेतु कुल 26 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया, जिसमें सभी संवीक्षा में 01 का नामंकन रद्द किया गया। संवीक्षा के उपरांत 25 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में सविरोध निर्वाचन चुनाव लड़ रहे हैं।