कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन रविवार को खरना के रूप में मनाई गई। रविवार की संध्या बेला में छठ बर्तियों ने पूरी विधि विधान के साथ खरना के प्रसाद को बनाएं और पूजा के बाद परिवार सहित अन्य परिचितों को प्रसाद का वितरण किया। छठ पूजा को लेकर बाज़ार में रौनक देखने को मिला।वही रविवार संध्या मिहिजाम में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। छठ को लेकर मिहिजाम नगर परिषद एवं मिहिजाम न्यू कॉलोनी पोखरतला छठ पूजा समिति के सहयोग से न्यू कॉलोनी बड़ी तालाब घाट को साफ सफाई एवं सजाने का काम भी किया गया।