निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर प्रखंड अंतर्गत धोबना गांव में आयोजित श्री 1008 चौबीस प्रहर हरिनाम संकीर्तन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। हरीनाम संकीर्तन के समापन समारोह में पहुंचने पर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल का ग्रामीणों के द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया गया इस समापन समारोह में स्थानीय संकीर्तनीय के द्वारा बांग्ला पाला कीर्तन गायन प्रस्तुत किया गया। पूरे विधि विधान दुलाट के साथ श्री 1008 हरिनाम संकीर्तन का समापन किया गया, इस शुभ अवसर पर आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भाजपा वरीय नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा की जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत धमना गांव में श्री 1008 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसका आज विधिवत रूप से दुलाट के साथ समापन हो गया।
इस सुअवसर पर मुझे सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हरिनाम संकीर्तन में भाग लेने से हमारे सारे दुःख दूर हो जाते हैं और व्यथित भ्रमित मन मस्तिष्क शांत हो जाता है और अलग ही प्रसन्नता हमारे मन मस्तिष्क में आता है। चैत्र के पावन मास में लगातार जामताड़ा जिले अंतर्गत हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हो रहा हैं। हम सभी को हरि नाम संकीर्तन में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
