निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के बाद कांग्रेसियों का देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी के तहत जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा भी स्थानीय गांधी चौक में सत्याग्रह का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस सत्याग्रह कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर उन्हीं के समक्ष धरने पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बापू से जुड़े देशभक्ति गानों को बैठकर गाया, तालियां बजाई और वर्तमान केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में पड़ी हुई है। सरकार के द्वारा बार-बार हमारे सर्वमान्य नेता राहुल गांधी को टारगेट किया जा रहा है।

उनके तल्ख सवालों का जवाब देने में नाकाम हो रही वर्तमान केंद्र सरकार साजिश के तहत उन्हें अपने रास्ते से हटाने का काम कर रही है। कहा कि आज पूरे देश की जनता जाग चुकी है और राष्ट्र विरोधी, समाज विरोधी, मानवता विरोधी, कानून विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है। हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ हैं और हमेशा रहेंगे। इस मौके पर उपस्थित एआईसीसी के मेंबर सह जामताड़ा जिला प्रभारी मदन महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है। विपक्ष के आवाज को दबाकर मनमाना तरीके से इस देश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है। हम कांग्रेस कार्यकर्ता इस देश को वर्तमान सरकार के स्वार्थ की भेंट नहीं चढ़ने देंगे।

कार्यक्रम के मध्य में शामिल हुए जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश के गांधी हैं। उन्हें जिस तरह षड्यंत्र के जरिए सरकार संसद से बेदखल करने का काम कर रही है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हम सभी कांग्रेसी विधायक उनके समर्थन में इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं और देश के सांसदों से भी अपील करेंगे कि आप सभी एक साथ सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दें, ताकि मनमाना कार्य करने वाली सरकार पूरा निश्चिंत होकर काम कर सके। ना विपक्ष रहेगा ना उन्हें परेशानी होगी। इस मौके पर जामताड़ा विधानसभा प्रभारी शमशेर आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु मंडल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी रफीक अनवर, मधुसूदन चंद्रा, अजीत दुबे, बिजय दुबे, नंदकिशोर सिंह, इरशादुल हक अरसी, विमल भैया, मुस्तफा अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी, बापी मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *