निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । गुरुवार देर शाम को जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के आवास पर एक बैठक का आयोजन कर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि जिला कांग्रेस कमेटी हर हाल में अपने प्रिय नेता राहुल गांधी के संघर्ष में साथ है । जिलाध्यक्ष ने संकल्प के उपरांत बताया कि लोकतंत्र को बचाने के लिए तानाशाही, षड्यंत्रकारी ताकतों का पुरजोर विरोध करने का हम संकल्प लिए हैं। आज पूरे देश में तानाशाही शासन व्यवस्था चल रही है जिसके तहत विपक्ष को और विपक्षी नेताओं को परेशान करने, उन्हें गिराने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे सर्वमान्य नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो कार्यक्रम जिस तरह से हर जगह सफल हो रही है उससे सरकार की नीव हिलती हुई प्रतीत होती है। इन्हीं सब चीजों से घबराकर सरकार का रवैया तानाशाह वाला हो गया है और षड्यंत्र के तहत हमारे नेता को परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से सशक्त और अनुशासित पार्टी रही है। गांव, पंचायत, जिला, राज्य से लेकर पूरे देश में कांग्रेश संगठन आज भी सबसे मजबूत है और हम सरकार के सभी तानाशाह रवैयों का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं। कहा कि आने वाला समय फिर से कांग्रेस का होगा और हमारे नेता इस देश के बिगड़ते हालात को संभालने का काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु मंडल, नंदकिशोर सिंह, विजय दुबे, अजीत दुबे, ताकेश सिंह, विमल भैया, अमरनाथ मिश्रा, कृष्णा राम, काजल राय चौधरी, गोविंद महतो, अभिषेक राम, राहुल यादव, राजेश राज, राहुल दास, चंदन कुमार पंडित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
