रामावतार स्वर्णकार

हजारीबाग/ इचाक । एसएससी सीजीएल 2021 की परीक्षा में इचाक के मोदी मोहल्ला निवासी अजय अग्रवाल के छोटे भाई अरविंद अग्रवाल और रंजू देवी के पूत्र ऋषभ कुमार ने देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर इचाक समेत पूरे जिले और झारखण्ड प्रदेश का नाम रौशन किया। इस प्रतियोगिता परीक्षा में ऋषभ ने कुल 700 में से 636 अंक हासिल कर अपने माता पिता का मान बढ़ाया। यह प्रतियोगिता परीक्षा यूपीएससी के बाद सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। बचपन से ही सुकाग्र बुद्धि के ऋषभ कुमार ने वर्ष 2016 में सैनिक स्कूल तिलैया से 10 सीजीपीए के साथ मैट्रिक की परीक्षा और 2018 में 94% अंक के साथ इन्टर साइंस की परीक्षा पास की। इसके बाद वर्ष 2021 में जेएनयू दिल्ली से फारसी भाषा में स्नातक 7.2 सीजीपीए से पास किया। उन्होंने पहले भी एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होकर सफलता हासिल किया था। लेकिन स्नातक डिग्री नही होने के कारण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल नहीं हो पाए थे। तीन भाई बहनों में ऋषभ सबसे छोटे हैं। इनके पिता अरविंद अग्रवाल इचाक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक और मां गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। इन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि “इरादे अगर बुलंद हो तो अड़चने राह छोड़ दिया करती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *