बॉलीवुड की दुनिया से एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है . एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 की उम्र में निधन हो गया है . सतीश कौशिक की पत्नी , बेटी इस वक्त मुंबई ये अंधेरी वाले घर पर ही मौजूद है . परिवार को रात में 2 बजे सतीश कौशिक की असमय मृत्यु के बारे में पता चल गया था . परिवार इस समय गहरे सदमे में है .
उनके निधन की खबर उनके करीबी मित्र अनुपम खेर ने अपने ट्वीट के द्वारा दी है . अभी तक सतीश कौशिक के मृत्यु के कारणों ( Satish Kausahik Death Cause ) का पता नहीं चला है . लेकिन जैसे ही सतीश कौशिक के निधन की खबर सामने आई उनके चाहने वाले हैरान रह गए , क्योंकि सतीश कौशिक हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे और कोई न कोई वीडियो पोस्ट करते रहते थे . सतीश कौशिक अपने दोस्तों के कहने पर होली मनाने के लिए दिल्ली आए थे . देर रात उन्होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जहां डेथ ऑन अराइवल डिक्लेअर किया गया फिर उनकी बॉडी को दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया . कौशिक के दोस्त अनुपम खेर ने बताया कि सतीश कौशिक किसी से मिलने के लिए गुड़गांव में एक फार्महाउस गये हुए थे . फार्महाउस से लौटते वक्त कार में सतीश कौशिक को आया हार्टअटैक आया जिसके बाद उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था . पोस्टमार्टम के बाद मुंबई भेजा जाएगा शव : फिलहाल कौशिक की पार्थिव देह दिल्ली के दीन दयाल हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में हैं . जहां दिन में ग्यारह बजे के करीब पोस्टमार्टम होगा . इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली
दोपहर दो बजे मुंबई पहुंचेगी बॉडी : जानकारी के मुताबिक सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में करीब 2:00 बजे मुंबई लाया जाएगा . सतीश कौशिक ने अभी – अभी अपने प्रिय दोस्त अनुपम खेर के साथ अशोक पंडित द्वारा निर्मित फिल्म द लास्ट शो में काम किया है . सतीश कौशिक ने एक्टिंग में साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों से शुरुआत की थी . कौशिक ने ‘ मिस्टर इंडिया ‘ , साजन चले ससुराल और आंटी नंबर वन जैसी कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था . कौन थे सतीश कौशिक ? : सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था . दिल्ली से उनका गहरा लगाव था . उन्होंने काफी समय दिल्ली में बिताया और साल 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाग नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट में एक्टिंग के गुर सीखे . उनके परिवार की बात करें तो साल 1985 में उन्होंने शशि कौशिक संग सादी की थी और उनके दो बच्चे थे . उनका बेटा शानू कौशिक 1996 में सिर्फ दो साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गया था . इसके बाद 2012 में सरोगेसी के जरिए उनकी बेटी वंशिका उनकी जिंदगी में आई थी .
