निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । देश के उद्योगपति गौतम अडानी और केंद्र सरकार के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हजारों करोड़ रुपए अडाणी के कोष में दिए जाने का कांग्रेसियों ने पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया है। इसी के विरोध में आगामी 13 मार्च को रांची स्थित राजभवन का कांग्रेस पार्टी की ओर से घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस सिलसिले में शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। उन्होंने कहा कि जामताड़ा से राजभवन घेराव में हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। मिश्रा ने कहा कि भाजपा की सरकार यारी निभा रही है और अपने दोस्त को बचाने का प्रयास कर रही है। लेकिन कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठने वाली है।
गरीबों का एक-एक पैसा पहुंचाना कांग्रेस का दायित्व है और इसके लिए जो लड़ाई लड़नी होगी लड़ी जाएगी। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी जिवेशवर मिश्रा, अजीत दुबे, विजय दुबे, मधुसूदन चंद्रा, नंदकिशोर सिंह, जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष जलालउद्दीन अंसारी, मुस्तफा अंसारी, विमल भैया बंटी, शिशिर मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
