निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर थाना अंतर्गत बड़ा बेवा गाँव की उषा देवी पिता नवहरी पंडित जिसकी विवाह 2012 में भालगड़ा सेला गुन्दली टिल्हा थाना कोरों जिला देवघर के निवासी श्रीकांत पंडित पिता काली पंडित के साथ हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। उषा देवी ने बताई की श्रीकांत पंडित से शादी के बाद एक पुत्र व एक पुत्री हुई। उषा देवी ने आरोप लगाया है कि पुत्री पैदा होने के बाद वर्ष 2017 में पति मुझे मार पिट कर पुत्र को अपने पास रख लिया और पुत्री के साथ मुझे ससुराल से भगा दिया। उसके बाद वर्ष 2020 में एक मुकदमा मैं करों थाना किया। जो कांड संख्या 24/01/20 दर्ज है वो मामला अभी देवघर न्यायालय में चल रहा है। बीते 5 मार्च 23 को मेरा पति श्रीकांत पंडित और ससुराल के कुछ लोग मेरे घर आकर धमकी दिए की मैं शादी करने जा रहा हूँ।
मुझे और मेरे परिवार वालों को गाली गलोज करते हुवे कहा की कोई भी मेरे घर आया तो जान से मार देंगे। मेरा पति ने यह कहकर गया कि 13 मार्च 23 को पूजा कुमारी नामक लड़की से शादी होने जा रही है। पीड़ित ने महिला थाना प्रभारी को एक आवेदन देकर बताई की श्रीकांत पंडित से विवाह बरकरार है। महिला थाना प्रभारी से पति की दूसरी शादी करने पर रोक लगाने की माँग की है।
