निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मुरलीपहाड़ी में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह मारुति नंदन महायज्ञ हेतु आयोजित ध्वजा रोहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा वरीय नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। पूरे विधिविधान पूजा अर्चना के साथ भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल एवम सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में बड़े उत्साह उमंग और धूमधाम के साथ ध्वजा रोहन कार्यक्रम संपन्न हुआ। आगामी 23 मार्च को भव्य कलश यात्रा के साथ हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ मारुति नंदन महायज्ञ का शुभारंभ होगा,इस महायज्ञ अनुष्ठान 31 मार्च को पूर्णाहुति के साथ सुसंपन्न होगी।भाजपा वरीय नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा की नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मुरलीपहाड़ी में भव्य हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह मारुति नंदन महायज्ञ हेतु आज बड़े ही धूमधाम के साथ ध्वजा रोहन कार्यक्रम संपन्न हुई।ध्वजा रोहन के साथ ही इस भव्य कार्यक्रम का आगाज हो गया हैं। आगामी 23 मार्च को हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह मारुति नंदन महायज्ञ का शुभारंभ होगा ,इस कार्यक्रम का 31 मार्च को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो जाएगा।इस कार्यक्रम के दौरान यज्ञ समिति के द्वारा विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा।भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने सभी सनातनी भाईयो के हर वर्ग के लोगों से अपील किया हैं,इस भव्य हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह मारुति नंदन महायज्ञ में अपने अपने सामर्थ और इक्षाशक्ति के अनुरूप सहयोग करे तथा साथ विशेषकर जिला उपायुक्त एवं जिला पुलिस कप्तान से अपील करना चाहता हूं की इस निर्धारित यज्ञ अवधि के दौरान यज्ञ स्थल में दंडाधिकारी सहित प्रायप्त मात्रा पुलिस बल के तैनाती करें।भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा की मैं यज्ञ कमेटी को अपनी ओर से आश्वस्त करता हूं कि हर तरह से इस यज्ञ अनुष्ठान में सहयोग करने के लिए तत्पर हूं और हर जरूरत पर मैं उपलब्ध हूं।हम सभी एकजुट होकर तन मन और धन से इस भव्य महायज्ञ में सहयोग करनी चाहिए।मौके पर मुख्य रूप से संजय ओझा ,सुशील पोद्दार,मुकेश पाण्डेय,अजीत दुबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
