झरिया । झरिया में माता के पुण्यतिथि पर गौशाला में जाकर परिजनों द्वारा गौ सेवा कर एक अच्छी मिसाल दी है । जो समाज के लिए भी प्रेरणा दायक है व एक अच्छी मिसाल है । जहां लोग पुण्य तिथि पर भी गौ माता की सेवा कर पुण्य कमा सकते हैं । झरिया के कोयरीबांध निवासी स्व. हीरा देवी की 10 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनके पुत्र दीपक अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, बहू कोमल अग्रवाल समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने बस्ताकोला गौशाला में गौ माताओं की सेवा की । इस दौरान परिजनों ने गौ माता को रोटी, गुड़, चोकर खिलाकर गौ माताओं की सेवा की ।
आपको बता दें कि हर वर्ष परिजन स्व. हीरा देवी की पुण्यतिथि पर बस्ताकोला स्थित गौशाला में जाकर गौ सेवा करते हैं । व गौ माताओं को भोजन करवाते हैं ।