आज झरिया श्री श्याम मंदिर का 39 वां साल चल रहा है तीनो संस्थापक श्री कमल किशोर चोखानी ,श्री मोहन लोयलका एवं श्री अरुण दारुका जी में से पहली बार एक संस्थापक श्री अरुण दारुका जी ने निसान पूजन करवाई एवं परिवार के साथ निशान अर्पण किया।
झरिया । श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा 365 दिन श्याम परिवार झरिया धाम दिनांक 10/05/2022 बाबा श्याम के भक्त श्री श्याम मंदिर संस्थापक झरिया धाम श्री अरुण दारुका जी यह भक्त मंदिर की भूमि पूजन से लेकर मंदिर निर्माण तक दिन रात अपनी सेवा दी आज 365 दिन कमीटि के सन्योजक श्री किसन बीरू सन्घाई जि अध्यक्ष अमित चोखानी महासचिव दिनेश गोय्नका और कमिट्टी के सदस्य श्री संजय दारुका ,रितेश अगरवाल,राहुल अगरवाल,निशिकांत मोदी,सूरज चोखानी एवम कमिटी के सभी सदस्यों ने उनका भव स्वागत किया ।
इनके द्वारा अपने परिवार के साथ निसान पूजन कराई गयीऔर आज 11 दिन की गछति के साथ 44 वा दिन (44 th Day) पुरा किया इसक अलावा 1 निसान हनुमान जी का और14 निसान श्याम बाबा को श्याम भक्तों ने निशान अर्पण किया और काफी सन्खिया में श्याम भक्त महिलायें एवं बच्चे झरिया धनबाद के श्याम भक्त झूमते गाते पद यात्रा कर बाबा श्याम के दरबार मे हाज़रि लगाई ।