कतरास । तेतुलमारी के वेस्ट मोदीडीह में आयोजित श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ में गुरुवार को प्रवचन मंच का उद्धघाटन करने यज्ञ स्थल पहुँचे कतरास सर्किल इंस्पेक्टर भिखारी राम ने प्रवचनकर्ता श्री शंकर पाण्डेय को माला पहनाकर आशीर्वाद लिया ,वही यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष बिपिन रॉय ने भी भिखारी राम को माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय सिंह ने किया,फिर यज्ञ कमिटी के सचिव उदय सिंह,मुन्नी देवी ,शोभा देवी,रीता देवी,राजू तांती, राजेश रॉय, राम दहिन चौहान,,आदि लोगो ने भी दुर्गा सोरेन सेना के केंद्रीय अध्यक्ष (युवा मोर्चा ) विशाल बाल्मीकि,
जिला अध्यक्ष राधेश्याम चौबे,युवा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार मिश्रा सिविल इंजीनियर नगर निगम अशोक कुमार, व राजीव रंजन कुमार,अपोलो डाइग्नोस्टिक ब्रांच हेड, सिमरन कुमारी सहित बाघमारा प्रभारी कुमार अजय, जिला संवाददाता newzइंडिया 24 दीपक सिंह, पत्रकार विनोद रजक, प्रभारी जितेंद्र पासवान, सूरजदेव मांझी, धनजी यादव, आदि लोगो को राम नाम का अंगोछा पहना कर स्वागत किया।
