कतरास । कतरासगढ के श्यामडीह मोड स्थित स्वागत भवन मे गुरूवार को महिला समिति की ओर से एकदिवसीय महिला चौपाल सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . आयोजित कार्यक्रम मे समिति के अध्यक्ष शालिनी वेशिकयार मुख्य आतिथि के रूप मे बिशेष रूप से मौजुद थी . कार्यक्रम को उन्होने संबोधित करते हुऐ कही कि महिला सशक्ति करण तथा इनके उत्थान के लिए वर्ष 2020 मे गिरीडीह जिला से संस्था का उदय हुआ . तब से लगातार संस्था महिलाओ को सशक्त बनाने की दिशा मे अपनी भुमिका को निभाते आ रही है . कहा कि एक महिला परिवार की आधार होती है .
महिला ही अपने बच्चो की प्रथम गुरू होती है .आज इन्ही महिलाओ को घर के बाहर भी अच्छे संस्कार के लिए जरूरत है. जिससे की समाजिक कुरितियो के साथ महिला शोषण पर भी रोक लगाया जा सके .कहा कि महिलाओ के समक्ष आज कई एैसी चुनोतियॉ है जो मुँह फाडे खडी है . इन चुनोतियॉ का डटकर सामना करने के लिए महिला चौपाल का होना काफी अहम माना जाता है . कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब कतरास के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान ने कहा कि महिला समिति का महिला सशक्तिकरण की दिशा मे किया जा रहा पहल काफी सराहनीय है . इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम ही होगा .
कहा कि जिन महिलाओ को पहले हमारा समाज कमजोर कहता था आज वही महिलाऐ देश दुनियॉ मे अपनी प्रतिभा के नीत नये आयम लिख रही है . कार्यक्रम के अंत मे समिति की ओर से पत्रकारो को अंगवस्त्र सहित अन्य पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया . मौके पर समिति के संगिता वेशिकयार ,सोना प्रकाश , संगीता सेठ , सुधा गुप्ता , शिखा गुप्ता ,प्रकाश गुप्ता , अवधेश गुप्ता , शत्रुधन राम गुप्ता , बाल गोबिन्द राम गुप्ता , प्रिंस गुप्ता , उमग गुप्ता , आतिश कुमार , दिप्ती सुरभी , अभय गुप्ता ,मनोज राम गुप्ता के आलावे पत्रकार बीएन ठाकुर , कामदेव सिंह , बिनोद कुमार , राम पांडे , सुधीर सिंह , सोहन बिशवकर्मा , रमेश सिंह , जितेन्द्र पासवान बिनय कुमार , सुर्यदेव मॉझी , पिंटु कुमार , अमर कुमार, कुमार अजय, कृष्णा चोरशिया, मुन्ना यादव, सूरजदेव मांझी, सहित दर्जनो पत्रकार मौजुद थे ।
