कतरास । वेस्ट मुडीडीह कोल डंप में शुक्रवार को असंगठित मजदूर वाहिनी के बैनर तले मजदूरों ने कोयले के अभाव को लेकर घंटों काम किया बंद करके विरोध जताया।अधिकारीयो ने मजदूरों से वार्ता के दौरान नोकझोंक भी हुई मजदूरो ने कहा कि हर हाल में में ट्रक लोडिंग के लिये पर्याप्त मात्रा में रोड सेल को कोयले की व्यवस्था करवाना प्रबन्धन का दायित्व बनता है क्योंकि हिंदू का पर्व होली में मजदूर भुखमरी का समस्या से उबर सके,प्रदर्शन के दौरान डीओ होल्डर , ट्रक ड्राइवर,खलासी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।अनिल राय नामक डी ओ धारक,डंप प्रतिनिधि देवकुमारी देवी व किशोरी प्रसाद ने बताया कि 6 में भी रोड सेल के ट्रक को कोयला के अभाव में खड़ा रहना पड़ता है ।

जिसे परियोजना पदाधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि कोयला की कमी नही होने देंगे,रोड सेल को जरूरत के हिसाब से कोयला उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *