भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल ने दिल्ली में केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला खान मंत्री प्रह्लाद जोशी जी से मुलाक़ात कर, झरिया कोयलांचल कि ज्वलंत समस्या विस्थापन भू- धंसान, आउटसोर्सिंग कम्पनीयो द्वारा मनमानी करना बीसीसीएल द्वारा ध्यान देना,कोयला चोरी पंर, विस्तारित रुप से अपनी बात रखी, माननीय मंत्री जी ने ध्यान पुर्वक सारी बातें सुनी और कहा कि सभी की जांच कर उचित कार्यवाही करने काआस्वासन दिया, ज्ञापन संलग्न है ।
