दिल्ली में फॉक्सकुलू संस्था द्वारा आयोजित वूमेन आईकॉन अवॉर्ड 2022 मैं झरिया की निवासी डॉक्टर मीनू अख्तर जी का चयन किया गया । प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 100 महिलाओं का पूरे भारतवर्ष से चयन हुआ जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए डॉक्टर मीनू अख्तर जी को इस आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया । अवार्ड मिलने के बाद मीनू जी ने जिले के साथ झारखंड का भी नाम रोशन किया है गौरतलब हो कि इस आइकन अवार्ड में देश के अलग-अलग जगहों से 100 युवतियों का चयन किया गया जिसमें शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी मीनू जी की बढ़ती सफलताओं को देखकर उन्हें यह अवार्ड देकर नवाजा गया कहते हैं ।

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और इसी को चरितार्थ इन्होंने किया है यह सम्मान पाने के लिए इन्होंने अथक प्रयास किया है यह लगातार परिश्रम करती रही और इसी परिश्रम के कारण इन्होंने हाल ही में अपनी चौथी पीजी की डिग्री हासिल की । बता दें कि इनके पास पहले से ही अलग-अलग विषयों में 3 पीजी की डिग्री है और वर्ष 2006 में इन्होंने एमकॉम में विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा उच्चतम स्थान पाकर गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया है । यह कोई आसान सफर नहीं लोगों को तो गृहस्थ जीवन के साथएक पीजी डिग्री करने में काफी परिश्रम करना पड़ता है और इन्होंने तो चार अलग-अलग विषयों में यह डिग्री प्राप्त की है ।

बता दें कि इतना ही नहीं इन्होंने उच्च शिक्षा में मुकाम पाने के लिए पीएचडी की डिग्री राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा प्राप्त की थी इनका कहना है कि उम्र किसी भी चीज को पाने की मोहताज नहीं होती या अलग-अलग विषयों में रिसर्च कर रही है और कुछ पुस्तके भी लिख रही है पिछले 18 वर्षों से यह विभिन्न संस्थाओं में अपना योगदान दे रही है साथ ही समाज के लिए भी काम कर रही है। धन्य है यह झरिया की बेटी जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में झरिया का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *