धनबाद । जिले के राजगंज थाना अंतर्गत राजगंज थाना के समीप रविवार की दोपहर एक ऑटो और स्विफ्ट डिजायर कार में भीषण टक्कर हो गई । जिसमें एक की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। जिसके बाद ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । वही एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं।
घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है । मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है।