धनबाद । जिले में अपराधियों द्वारा चिकित्सकों को लगातार धमकी और रंगदारी मांगने के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले सभी क्लीनिक, पैथोलैब को बंद करने की घोषणा की गई है। जो सोमवार को धनबाद में दिखा। जिसका असर कोयलांचल के धनबाद, झरिया, कतरास समेत विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिला और मरीज भी परेशान रहें ।
मालूम हो कि शूटर अमन सिंह की धमकी और रंगदारी मांगने को लेकर लगातार दबाव बनाने के बाद धनबाद छोड़ने वाले डॉक्टर समीर कुमार के मामले में आइएमए ने रविवार की रात आपातकालीन बैठक में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है। हालांकि सोमवार को धनबाद आइएमए के सभी सदस्य 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे। सोमवार की सुबह 6:00 बजे से मंगलवार की सुबह 6:00 बजे तक जिले के तमाम निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, पॉलीक्लिनिक, रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी जांच घर बंद रहेंगे।
आइएमए के जिला सचिव डॉक्टर सुशील कुमार ने कहा कि पुलिस-प्रशासन अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। इसके अलावा पूरे मामले को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के डीजीपी मॉनीटर कर रहे हैं। इसे देखते हुए आइएमए की बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित किया गया है। हालांकि 24 घंटे की हड़ताल के दौरान चिकित्सक अपना रोष प्रकट करेंगे। मालूम हो कि धनबाद में आइएमए के 650 से ज्यादा सदस्य चिकित्सक हैं। इसके अलावा रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी संगठन के चिकित्सकों ने भी समर्थन किया है।
डॉक्टर सुशील कुमार ने कहा कि आम लोगों का ख्याल रखते हुए सरकारी अस्पतालों में किसी भी प्रकार से आइएमए के सदस्य हड़ताल नहीं करेंगे। यहां पर सामान्य दिनों की तरह ओपीडी सेवा मरीजों को दी जाएगी। इसके अलावा अस्पताल में इमरजेंसी सेवा निर्बाध रूप से चलती रहेगी। यहां पर किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। वहीं गंभीर मरीजों पर भी आइएमए के सदस्य नजर रखेंगे। डॉक्टर सुशील ने कहा कि हमारी लड़ाई सुरक्षा को लेकर है, किसी मरीज को लेकर नहीं है। ऐसे में आइएमए के सदस्यों को धनबाद के लोगों से सहानुभूति है। कहा कि हम लोग अपने हक और सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं।