श्रीनगर । पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले की मंगलवार को चौथी बरसी है । सीआरपीएफ के लेथपोरा कैंप में स्थित शहीद स्मारक पर 40 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी । सीआरपीएफ जम्मू – कश्मीर के स्पेशल डीजी दलजीत सिंह चौधरी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे । BONUS एक रक्तदान शिविर के साथ विशेष हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी । चार साल पहले हुए इस आतंकी हमले की पहली बरसी पर शहादत देने वाले 40 सीआरपीएफ जवानों की याद में स्मारक स्थल का लेथपोरा में उद्घाटन किया गया था । यह स्मारक सीआरपीएफ की 185 बटालियन कैंप में स्थापित किया गया है , जहां जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से भरी कार को सुरक्षाबलों के काफिले से टकरा दिया था । स्मारक पर उन सभी 40 जवानों की तस्वीरों के साथ उनके नाम और सीआरपीएफ का ध्येय वाक्य सेवा और निष्ठा भी अंकित किया गया है ।
