निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने आगामी 18 फरवरी को आयोजित होने वाले वाले महाशिवरात्री को लेकर जामताड़ा जिले अंतर्गत विभिन्न पूजा समितियों के साथ बैठक की। भजाप वरीय नेता वीरेंद्र मंडल में आगमी 18 फरवरी को महा शिवरात्रि को धूमधाम ,भव्यपूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पूजा समितियों से अपील की तथा साथ ही हर तरह से सहयोग देने के लिए पूजा समितियों के सामने बात रखी। भाजपा वरीय नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा की आगामी 18 को पूरे जामताड़ा जिले अंतर्गत नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी धूमधाम और श्रद्धापूर्वक सभी सनातनी भाईयो के द्वारा महाशिवरात्री पर्व मनाया जाएगा।
इस मौके पर बड़े ही भव्य रूप से गाजे बाजे,साज सामान ,झांकिया और लाइटिंग के साथ शिव बारात निकाली जाएगी। शिव महाशिवरात्रि को लेकर अभी से पूरे जिले में उत्साह और उमंग देखा जा रहा हैं,सभी पूजा समितियों अपने तरीके से महा शिवरात्री को लेकर तैयारी कर रहे हैं।सभी पूजा समितियों से अपील करता हूं भक्तिपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक तरीके महा शिवरात्री को मनाए।मौके पर विभिन्न पूजा समितियों के लोग उपस्थित रहे।
