आज राज्य प्रभारी रामजीवन पाण्डेय देंगे योगा टिप्स
रामावतार स्वर्णकार
इचाक:भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में प्रखंड के बोधीबागी मैदान में आयोजित सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर में योग प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कुरहा पंचायत की मुखिया संगीता देवी के नेतृत्व में चल रहे प्रातः कालीन योग शिविर में महिलाएं खास दिलचस्पी ले रही है। कारीमाटी पंचायत से मुखिया किरन देवी, बरका खुर्द से मुखिया सीता देवी समेत कई महिलाएं पुरुष और बच्चे योग शिविर का लाभ ले रहे हैं। योग शिक्षिका ललिता कुमारी और पिपासा देवी ने योग प्रेमियों को कपाल भांति, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, मंडूकासन, योगिंग जॉगिंग, मर्कटाशन, बजराशन जैसे दैनिक जीवन में आनेवाले योग के कई टिप्स का अभ्यास कराया।
साथ ही योग के विभिन्न आसनों से होने वाले फायदे भी गिनाए। उन्होनें लोगों से योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। योग विस्तारक ज़िला प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार और प्रखंड अध्यक्ष डॉ. कौशल कुमार मेहता ने बताया कि शुक्रवार को राज्य प्रभारी रामजीवन पाण्डेय आकर लोगों को योगा के टिप्स बताएंगे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जोधन मेहता, चंदन कुमार, प्रो. ब्रजकिशोर मेहता, रविशंकर सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड कार्यवाह संदीप सोनी, ब्रह्मदेव सोनी, अजय गुप्ता, भूतपूर्व सैनिक मिथिलेश कुमार सिंह, रंजित कुमार, महेश वैद्य, ममता कुमारी, सुमन सौरभ, राकेश कुमार, सन्तोष कुमार साव, श्याम कुमार मेहता समेत तेतरिया, कुरहा, जलौंध, असिया, बरवां गांव के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
