समाज के लिए जीने वाले हमेशा अमर रहते हैं- जिप अध्यक्ष

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखण्ड के दरिया गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी सोना महतो के पुत्र समाजसेवी स्व बदरी प्रसाद मेहता एवं पुत्र बधू स्व भगिया देवी की 23 वीं पुण्य तिथि गुरुवार को उनके आवास के निकट मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत दंपत्ति के आदमकद प्रतीमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात् एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि बहुत ही भाग्यशाली होते हैं वे लोग जिनकी पुण्य तिथि मनाई जाती है। क्योंकि जो व्यक्ति समाज के लिए खास कार्य करते हैं, उन्हीं की पुण्य तिथि में लोग इकठा होकर मनाते हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि स्व महतो सपत्नीक ताउम्र समाज के लिए समर्पित रहे। जिप सदस्य रेणु देवी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाजिक कार्यों में अपना बहुमूल्य योगदान देने की आवश्यकता है। मौके पर दिवंगत महतो के पुत्र बैजनाथ प्रसाद मेहता, लखन प्रसाद मेहता, समाजसेवी बीरबल मेहता, सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता, ओमप्रकाश मेहता, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष जयनदंन मेहता, मुखिया नंदकिशोर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि कुशलचंद मेहता, जदयू नेता अर्जुन मेहता, सांसद प्रतिनिधि हरिहर मेहता, भाजपा नेता सुनील मेहता, अनिल कुमार मेहता, पूर्व मुखिया इंद्रदेव मेहता, नागेश्वर मेहता, सौरभ कुमार, रामप्रकाश मेहता,

सीताराम मिश्र, बैजनाथ पांडेय, नागेश्वर मेहता, सुरेश मेहता, पूर्व मुखिया अशोक यादव, बलदेव मेहता, रामटहल मेहता, हृदयनशू कुमार, संजय कुमार मेहता, मनोज कुमार मेहता, प्रेमलाल मेहता, बंशी मेहता, मोहन प्रसाद मेहता, बिनोद प्रसाद मेहता, जेपी मेहता, छत्रधारी मेहता, प्रमोद कुमार मेहता, वरुण मेहता, महेंद्र राम, जीरा देवी, रेशमी देवी, मालती देवी, बसंती देवी, सुनील मेहता, नरेश मेहता, प्रेमचंद मेहता, अयोध्या प्रसाद मेहता, भरत प्रसाद मेहता, राजेश प्रसाद मेहता, अरुण मेहता, मोहन प्रसाद मेहता, रामकुमार मेहता, मनोज कुमार मेहता समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *