निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । बुधवार को समाज कल्याण समिति परिसर में नगर पंचायत के प्रबुद्धगणों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 10 फरवरी से गांधी मैदान में आयोजित होने वाले हस्तशिल्प मेला का भव्य उद्घाटन एवं वरिष्ठ नागरिकों को मां चंचला दशम वार्षिक महोत्सव अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। 10 फरवरी से गांधी मैदान में आयोजित होने वाले भव्य हस्तशिल्प मेला का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल एव नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी के द्वारा किया जायेगा।

मां चंचला वार्षिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा की 10 फरवरी से गांधी मैदान में आयोजित होने वाले हस्तशिल्प मेला के सफल संचालन और भव्य उद्घाटन सह मां चंचला दशम वार्षिक महोत्सव में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी सम्मानित जामताड़ा वासियों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस बार बड़े स्तर पर हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया जा रहे हैं। जिसमे सभी प्रदेशों के हस्त कारीगरों के द्वारा निर्मित वस्तुओ का स्टॉल लगाया जाएगा । अन्य आकर्षक दुकान लगाया जाएगा और बच्चों के मनोरंजन के लिए बहुत सारी दुकान, झूले इत्यादि भी बड़े स्तर पर लगने जा रहा है। मौके पर काफी संख्या में समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *