रामावतार स्वर्णकार
इचाक । राजकीय मध्य विद्यालय बरियथ में मुखिया पति द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस सम्बंध में पीड़ित बरियथ गांव निवासी और राजकीय मध्य विद्यालय बरियथ के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव मेहता ने इचाक थाना में आवेदन देकर उचित जांच कर मुखिया पति अभिषेक कुमार उर्फ राजकुमार मेहता पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन के अनुसार सोमवार को बरियथ पंचायत की मुखिया निशु कुमारी, मुखिया पति अभिषेक कुमार उर्फ राजकुमार और वार्ड सदस्य मुकेश कुमार औचक निरीक्षण हेतु मवि बरियथ पहुंचें।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश रंजन, शिक्षक देवनारायण मेहता और दिलीप कुमार तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव मेहता विद्यालय में मौजुद थे। मध्याह्न भोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष और मुखिया पति में तू- तू मैं- मैं हो गई और मुखिया पति ने अध्यक्ष को कई थप्पड़ जड़ दिया। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में मुखिया पति अभिषेक कुमार से संपर्क करने के प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया, इसलिए उनका पक्ष नही रखा जा सका है ।