कार्यालय में दिखा अग्निशामक की यंत्र की कमी

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । इचाक प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित झाड़ियों में सोमवार को आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। और आसपास के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद आसपास के लोगों एवं अंचल अधिकारी के द्वारा फायर ब्रिगेड को कॉल कर जानकारी दी गई है। लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची और आधे घण्टे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग झाड़ियां में पूरी तरह से फैल चुका था। आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि अंचलाधिकारी के आवास और एफडीआई गोदाम तक बढ़ने लगा।

लेकिन स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड टीम के सूझ बूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। और बड़ी अनहोनी टल गई। घटना में किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आग बुझाने का कोई साधन नहीं

करोड़ों रुपए के लागत से बने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आग जैसी विकट स्थिती से निबटने का कोई साधन नहीं है। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि कार्यालय में अग्निशामक यंत्र होने से आग इतना विकराल रुप नही लेता। इस सम्बंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार महथा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होनें फ़ोन नहीं उठाया। वीडीओ रिंकू कुमारी ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है। कार्यालय में सीज फायर मशीन भी उपलब्ध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *