निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । बीते 13 जनवरी से जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत बेवा ग्राउंड में बेवा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था। जिसका समापन सोमवार को हुआ। फाइनल मैच श्यामपुर टीम और शहरडाल मोमिनपारा टीम के बीच खेला गया। जिसमें श्यामपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन का लक्ष्य रखा। जिसे मोमिनपारा की टीम ने निर्धारित ओवर से पूर्व हासिल कर टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने मैच का उद्घाटन किया और खेल का आनंद उठाया ।
मैच समापन के बाद उप विजेता टीम को कप और ₹15000 नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं विजेता टीम शहर डाल मोमिनपारा को हरिमोहन मिश्रा ने कप के साथ ₹20000 नगद पुरस्कार दिया। इसके अलावा हरिमोहन मिश्रा ने दोनों टीम को 11-1100 रुपए अपनी ओर से बतौर पुरस्कार दिया। मौके पर बेवा स्पोर्टिंग क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।