रामावतार स्वर्णकार
इचाक । स्वयं सेवीसंस्था मानव विकास द्वारा संचालित विद्यालय कैंपियन बेसिक एकेडमी में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां दसवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। विदाई के दौरान बच्चे और शिक्षक भाउक हो गए और कुछ पल के लिए विदाई समारोह गमगीन हो गया। मौके पर उपस्थित संस्था सचिव बीरबल प्रसाद ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके के उज्जवल भविष्य की कामना की और परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने की सलाह दी। कहा कि यह एक यादगार लम्हा होता है जब बच्चे विद्यालय छोड़कर जाते हैं। अच्छे बच्चे हमेशा शिक्षको के दिलों में रहते हैं। विद्यालय ने आपके सम्पूर्ण और सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयास किया है। अब बिना समय बर्बाद किए हुए आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जुट जाएं। वहीं प्राचार्या सुरभि वर्मा ने इस गमगीन माहौल में बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि विदाई में दुख तो होता है पर परिवर्तन संसार का नियम है।
इसलिए हम सभी को एक नई परिवर्तन के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक गणेश शंकर मदन ने बच्चों से कहा कि आप देश के भविष्य हैं। इसलिए आप अच्छे से पढ़े हैं और एक अच्छे समाज का निर्माण करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक आरिफ हुसैन, रजा आलम, गौरव कुमार, रंजित शर्मा, मोहन करमाली ,संदीप सिंह, सुजीत शर्मा, धनेश्वर कुमार, कुनाल कुमार, मधु देव ,अनिता दास, रिमझिम सिन्हा, शालू गुप्ता, सोनी कुमारी, गुड्डू कुमार सराहनीय योगदान रहा।