देवघर । शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे, इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत बुके देकर देवघर एयरपोर्ट पर मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता बादल, मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद गोड्डा निशिकांत दुबे, विधायक देवघर नारायण दास, उप महानिरीक्षक संथाल परगना सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट एवं वरीय जनप्रतिनिधि ने किया ।

इसके पश्चात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ बाबा मंदिर पहुंचकर पूजा – अर्चना कर देश की सुख – समृद्धि की कामना बाबा बैद्यनाथ से की । जहां षोडशोपचार विधि के द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना पुरोहितों द्वारा कराई गई । पूजा के उपरांत माननीय केंद्रीय गृह मंत्री को मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता बादल द्वारा मंदिर श्राइन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह समर्पित कर अभिनंदन किया गया । इसके अलावे केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको की नैनो यूरिया लिक्विड खाद की फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे ।

झारखंड जिसका है उसी का रहेगा , भाजपा नही स्वीकार करेगी डेमोग्राफी में बदलाव राजमहल सहित झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट पर कमल खिलाने का किया आह्वान झारखंड की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है । हेमन्त सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है । ये बातें जसीडीह , देवघर के इंडस्ट्रियल मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित विजय संकल्प महारैली को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कही । अमित शाह के स्टेज पर आते ही गगनभेदी नारो से देवघर गूंज उठा । स्टेज पर केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बैधनाथ बाबा की मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया । बाबुलाल मराण्डी ने जैन तीर्थंकर भगवान महावीर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने अमित शाह का स्वागत बाबा बैजनाथ कामनालिंग का प्रतीक चिन्ह देकर किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *