निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष हरि मोहन मिश्रा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार 06 फरवरी दिन सोमवार को एसबीआई ओर एलआईसी के सामने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया है। हरिमोहन मिश्रा ने बताया कि जिस तरह आम आदमी के निवेश किए हुए पैसे को अडानी ग्रुप को दिया गया है। देश को कंगाल बनाने का कार्य किया गया है। इसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें जामताड़ा जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, सदस्य, नेतागण, सभी प्रखंड अध्यक्ष और प्रखंड के पदाधिकारी सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से जनता को बताया जायेगा कि किस प्रकार केंद्र में भाजपा सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को पूंजीपतियों को देकर लुटाया जा रहा है। सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में भाग लेकर पार्टी का प्रदर्शन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया गया।