निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल बतौर मुख्य अतिथि शनिवार को मिहिजाम प्रखंड अंतर्गत जोड़ातोला, पियारसोला गांव में भव्य शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।जोड़ातोल शिव मंदिर में बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ महादेव की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लोकल गायन मंडली ने गाजे बाजे के साथ ग्राम भ्रमण किया और भव्य भगवा ध्वजो के साथ कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओ द्वारा हर हर महादेव का नारा लगाया गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल के पहुंचने पे ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

मौके पर उन्होंने कहा की मिहिजाम प्रखंड अंतर्गत जोड़ातोला में सभी सनातनी भाईयो के सहयोग से बड़े ही भव्य रूप से शिव मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण हुआ हैं।जिसके उपलक्ष में आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया हैं, जिसमें सभी ग्रामीण माताएं, बहनें और भाईयो ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया हैं ।शिव मंदिर निर्माण कार्य का पूर्ण होने हम सब सनातनी भाईयो के लिए गौरव की बात हैं।इस तरह के भक्ति कार्यक्रम और पूजन समारोह में सम्मिलित होने से मन और मस्तिष्क की शुद्धि होती हैं और एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार पूरे शरीर में होता हैं।आज सभी श्रद्धालियों की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूर्ण हुआ हैं।

बड़े ही आनंदमय और भक्तिपूर्ण माहौल में देवाधी देव महादेव की भव्य मूर्ति की स्थापना हुई हैं।इस गौरवान्वित क्षण का साक्षी बनने का मुझे सौभाग्य मिला हैं,इस कार्यक्रम के आमंत्रण के लिए मैं सभी गांववासियों के प्रति कृतज्ञ हूं और सहृदय आभार प्रकट करता हूं। मौके पर मुख्य रूप से सुकुमार गोराई, गिरधारी मंडल,नेपाल मंडल ,उत्तम मंडल, तापस गोराई,सूदन मण्डल, अशोक गोराई सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *