निशिकांत मिस्त्री

कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के निर्देश पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन संपन्न
04 मॉडल पशु अस्पताल का फीता काटकर किया गया शुभारंभ

जामताड़ा । समाहरणालय अवस्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के निर्देश पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना निदेशक आईटीडीए अभिषेक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर एवं जिला गव्य विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि किसान एवं पशुपालक भारत की अर्थव्यवस्था के रीढ़ हैं।

उन्होंने कहा कि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अंतर्गत कई विभाग सम्मिलित हैं, जो अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है। कई योजनाएं सरकार द्वारा आप लोगों के लिए चलाई जा रही है, इसका लाभ उठाएं। इन योजनाओं के जरिए आपके आय में संवृद्धि के लिए है। जब आप संपन्न होंगे, तभी भारत संपन्न होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार ने सभी पशुपालकों एवं किसानों से कहा की भारत कृषि प्रधान देश है। यहां कृषि एवं कृषक के साथ पशुधन का गहरा संबंध है, दोनो एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने परिसंपत्ति के तौर पर लाभुकों को मिलने वाले पशुधन का बेहतर ख्याल रखने का अपील किया ताकि पशुधन की वृद्धि हो एवं किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। वहीं वरीय पदाधिकारियों के द्वारा सांकेतिक रूप से फीता काटकर जिला अंतर्गत 4 मॉडल पशु अस्पताल नाला, कुंडहित, मिहिजाम एवं जामताड़ा का उद्घाटन भी किया गया।

इसके अलावा उपस्थित लोगों, किसानो को योजनाओं की विस्तार से जानकारी के साथ पशुओं में होने वाले बीमारी एवं उसके उपचार आदि की जानकारी दी गई। वहीं वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कई लाभुकों के बीच दुधारू पशुओं को परिसंपत्ति के रूप में 2 गाय की योजना में 5 लाभुकों के बीच गाय का वितरण किया गया। एवं 5 गाय के योजना में 1 लाभुकों को गाय का वितरण किया गया साथ ही निर्देश दिया गया कि इसका बेहतर ख्याल रखें ताकि आपकी आर्थिक विकास हो सके। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा संबंधित पदाधिकारी सहित कार्यालय कर्मी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *