झरिया । शुक्रवार को झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास सड़क दुर्घटना हुई । घटना में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर बाइक पर सवार महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर सवार पति- पत्नी व पुत्री जा रहे थे । तभी तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आ गए और मौके पर ही महिला की मौत हो गई । वहीं पति व बेटी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए स्थानीय स्थानीय नर्सिंग होम भेज दिया गया है ।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी । 12 चक्का गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया गया । वही मौके पर पहुंची पुलिस को भी स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा ।स्थानीय लोगों ने शव को उठाने आए गाड़ी को लौटा दिया । व घटनास्थल से शव को नहीं उठाने दिया गया । बताया जाता है कि बाईक पर सवार दंपति करमाटांड़ के रहनेवाले है । खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर रखा था ।
