अजय कुमार जीतू
कतरास । मोहलीडीह पंचायत के निचितपुर टाउनशिप में पानी बिजली,छठ तालाब में पानी देने,बिजली विभाग के फोरमैन का तबादला ,सी एच पी में पानी छिड़काव व 20 रैयतों का जमीन अधिग्रहण कर नियोजन की प्रक्रिया को अविलंब पूरा करने का आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।निचितपुर कोलियरी कार्यालय में धरनार्थियों के प्रतिनिधि मो आज़ाद,मो इसराफिल, मो महबूब,यूनियन प्रतिनिधि रामप्रीत प्रसाद,सी आई एस एफ के सहायक कमांडेंट संदीप लंबा,निचितपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह,विधुत अभियंता अभिषेक कुमार के साथ वार्ता चल रही थी तभी ट्रांसपोर्टिंग कार्य मे लगे संजय उधोग के एक हाइवा डम्फर में आग लग गयी।
आग लगने का कारणों का पता नही चला है।एजेंट संजय कुमार सिंह ने कहा कि डम्फर में आग लगने के कारणों का कहा सी सी टी वी फुटेज व उक्त डम्फर के चालक खलासी के से पता चलेगा ।सूत्रों की माने तो पूरा मामला कोयला चोरी से जुड़ा है ।