कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) चितरंजन रेल इंजन कारखाना इकाई की एक बैठक सह प्रेस वार्ता कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुई। मौके पर बीएमएस के सदस्यों ने भारत माता की प्रतिमा व नेता जी की प्रतिमा पर पुष्प- सुमन अर्पित की । इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भारतीय मजदूर संघ के अमरेंद्र कुमार सिन्हा, कृष्ण मुरारी पांडे और सुरेश कुमार नेताओं ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ देश में सबसे बड़ी मजदूर संगठन सदस्यों की संख्या के हिसाब से बड़ी है। इन नेताओं ने कहा कि हम भारत में नई पेंशन नीति की विसंगतियों को दूर करने एवं इसके संशोधन की बात को लेकर शुरू से ही केंद्र सरकार से वार्ता में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे पहले राष्ट्र निर्माण अहम है। श्रमिकों को हितों के बचाव के लिए सबसे पहले हमें निजी करण के विरोध जरूरी लगा। इसलिए हम शुरू से ही निजीकरण का विरोध करते रहे हैं । नेताओं ने कहा कि जिन श्रमिक संगठनों ने नई पेंशन नीति पर अपनी अपनी सहमति प्रदान की थी। वही आज वर्तमान सरकार में विरोध कर रहे हैं । जबकि यहां श्रमिकों के साथ ठगने का काम अन्य श्रमिक संगठन कर रहे हैं। यह दोहरी नीति मजदूरों के हितों की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ का प्रमुख उद्देश्य निजीकरण का विरोध व श्रमिकों की हितों की बात है। इस कारण आज बीएमएस ही विश्व की बड़ी श्रमिक सदस्यों की पार्टी है।
उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है,कि हम g20 जो भारत कि अधस्यत होने वाले हैं उनमें बीएमएस मजदूर संगठन विश्व स्तरीय कार्यक्रम का अगुवाई कटेगी। केंद्र सरकार की स्वीकृति मिली है। जो भारत के लिए सबसे अच्छा बात है। मौके पर रंजीत कुमार, उत्तम कुमार, दिनेश पाठक ,आशीष कुमार, राजेश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।
